सीधी/पथरौला (ईन्यूज एमपी) -जनपद पंचायत मझौली अन्र्तगत ग्राम पंचायत टिकरी के ट्रास्पोर्ट नगर के प्राथमिक विाद्यालय के परिशर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान विधिक सेवा शिविर एवं जागरुकता से ससक्ति करण कार्याक्रम का आयोजन किया गया । कार्याक्रम की शुरुआत माॅ वीणा वादिनी की प्रमिता पर दीप प्रज्जवलित व कन्या पूजन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर दिलीप कुमार ने की तथा मुख्य अतिथि के रुप में पी0सी0 अग्रवाल डी0जे0व विशिष्ट अतिथि के रुप में ए0के0 पालिवाल विशेष न्यायाधीश रहें। कार्यक्रम के दौरान महिला वाल विकास , सामाजिक न्याय विभाग, राजस्व विभाग , पंचायत ग्रामीण विकास , बन्य विभाग सभी विभाग प्रमुखों के द्वारा शाशन द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक मुख्यमंत्री कन्यादान, लाडली लक्ष्मी , 100 डायल, ओला पाला, सूखा राहत राशि, बेटी पढ़ाई , बेटी बचाओ , बृद्धा विधवा पेशन, आदि के बारे में आम जन मानस को विस्तार पूर्वक समझाया , तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा नगद सहायता राशि , ट्राई साइकिल , ऋण पुस्तिका , पट्टा , गैस चूल्हा, लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र विकलागों को प्रमाण पत्र व कृतिम उपकरण सहित विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया । हल्की हवा में गिरा पंडाल - कार्यक्रम के दौरान थोडी सी हवा चलने पर कर्मचारियों के लिए स्टाल के उपर लगाया पंडाल गिर गया , जिसमें सत्तर वर्षीय वृद्ध गुलाबकली पति वेदमणि कुशवाहा 70 वर्ष निवासी टिकरी , तथा मथुरा कुशवाहा 60 वर्ष निवासी कमचड, को सर और पाॅव में चोटें आई , जिस पर स्वास्थ अमले द्वारा तत्काल उपचार किया गया । ग्रामीणों द्वारा इस हादसे को प्रशासनिक लापरवाही व अनदेखी बताया गया। लोक कलाओं की हुई प्रस्तुती - कार्यक्रम के दौरान ग्राम वकवा के वसोर जनजाति के द्वारा जहाॅ गुदुम बाजे के साथ लोक कला की मनमोहक प्रस्तुतियाॅ दी गई । वही सीधी से आई बालिकाओं की टीम ने बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओं अभियान की प्रस्तुति प्राहसन के माध्यम से देकर उपस्थित समुदाय को मत्र मुग्ध कर दिऐ , तथा क्षेत्रीय आदिवासियों के द्वारा शैला नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय का मनोरंजन भी किया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से - सभापति यादव , न्यायाधी कुटुम्ब न्यायलय , राजीव अयाची एडीजे , पीडी शर्मा एडीजे सचिव, योजराज उपाध्याय एडीजे, यतिन्द्र गुरु एडीजे, जयसिंह सीजेएम, प्रशान्त शुक्ला मजिस्ट्रेट, कमलेश कौल मजिस्ट्रेट, डीएन सिंह मजिस्ट्रेट ,शिवचरण पटेल मजिस्ट्रेट , मुकेश गुप्ता मजिस्ट्रेट चुरहट, राजेन्द्र अहिरवार मजिस्ट्रेट , मुनेन्द्र वर्मा मजिस्ट्रेट मझौली , दिव्या सिंह मजिस्ट्रेट चुरहट, महेन्द्र रघुवंसी मजिस्ट्रेट , अभिसेक कुमार मजिस्ट्रेट , कर्नल सिंह श्याम मजिस्ट्रेट , रामअचलपाल मजिस्ट्रेट , महेन्द्र सिंह गौतम एड0 , शंकधर द्विवेदी एड0, अखिलेष जैसवाल एड0, वीरेन्द्र ंिसह एड0, आर0के0नामदेव एड0 , अंजनी मिश्रा एड0, चन्द्रमणि मिश्रा एड0 , कमलेश रजक एड0 प्रशासनिक अधिकारियों में मनेाज श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सीधी , ऐके सिह एसडीएम मझौली , एमएल प्रजापति सीईओ मझौली , राकेश तिवारी , अकलेष मालवीय तहदार मझौली , दिलीप सिंह नायब तहसीलदार मड़वास सहित सभी विभाग प्रमुख सीधी व मझौली सहित हजारो की तादात में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन व कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में समस्त जन मानस को लंन्च पैकेट का समुचित रुप से वितरण किया गया , जिसमें शेरअली खान एसआई एवं उनकी टीम का व्यवस्था में मुख्य सहयोग रहा ।