सीधी: आजाद अध्यापक संघ की बैठक वादा निभाओ पद यात्रा के संबंध आयोजित हुई जिसमें अध्यापकों ने प्रांतीय कमेटी के निर्णय अनुसार भोपाल चलकर वादा निभाओ पदयात्रा में षामिल होकर वहीं दीपावली मनाने का निर्णय लिया। आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं संभागीय सचिव विजय तिवारी ने कहा कि भगवान राम का भी वनवास 14 वर्श में समाप्त हो गया था लेकिन म0प्र0सरकार 17 वर्शो में षिक्षा विभाग के साथ-साथ सरकार के सभी विभागों से संबंधित कार्य का निर्वहन करने वाले अध्यापकों को षिक्षक नाम देने में षर्म महसूस कर रही है। विजय तिवारी ने आगे कहा कि हम सब अपने अधिकार और नाम की लडाई के लिये षिक्षा विभाग में संविलियन और दिसंबर 15 में छठवें वेतनमान की मांग जिसे मुख्यमंत्री ने दीपावली के पूर्व पूर्ण करने का आष्वासन दिया था किंतु अब हमें छला जा रहा है जिसके विरोध में हम लोग वादा निभाओ पदयात्रा के माध्यम से भोपाल जाकर दीवाली मनाएंगे और प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी के निर्देष मे आगे की रणनीति अनुसार कार्य करेंगें। बैठक में रोहिणी पाठक, योगेष पाण्डेय, राकेष मिश्र, अनिल पाण्डेय,हरिचरण पटेल,दिनकर पाठक, निर्मला तिवारी,पूनम षुक्ला, सुरेष कोल,बाबूलाल कोल,उमेष पाण्डेय,प्रवीण मिश्र, षोभनाथ साकेत,गिरधारी लाल साकेत,आदि अध्यापक मौजूद रहे।