enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्कूल प्रबंधक की दबंगई से रोड पर पिलाई गई दवा.......

स्कूल प्रबंधक की दबंगई से रोड पर पिलाई गई दवा.......

सेमरिया ( ईन्यूज़ एमपी ) - बच्चों को बेहतर जिन्दगी जीने के उदेश्य को लेकर सरकार ने पल्स पोलियो अभियान चलाया अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निर्धारित तिथि के पूर्व 02 बूद जिन्दगी की दवा पिलाने के लिए टीम तैयार कर नियत बूथ मे पहुचने के लिए आदेश दिये गये थे लेकिन इस तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को विभाग के कर्मचारी से अधिकारी तक गम्भीर नही दिखे रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के अदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत क्षेत्र कुशमहर के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 1 मे पहुच कर देखा गया कि वहा ड्यूटी मे तैनात आशा कार्यकर्ता संगीता गुप्ता आंगनवाडी केन्द्र के बाहर सडक के किनारे पल्स पोलियों का बैनर लगा बच्चों के आने का इतजार कर रही थी बाहर सडक पर बूथ लगाने को लेकर आशा कार्यकर्ता ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र का भवन कन्या विद्यालय परिसर के अन्दर है और विद्यालय भवन के गेट पर सूचना देने के बाबजूद भी ताला लगा है इस सम्बन्ध मे जब आगनवाडी कार्यकर्ता से फोन पर सम्पर्क कर पूछा गया तो आंगनवाडी कार्यकर्ता का सीधा से जबाब रहा कि हमारी पिछले कई वर्षेा से पल्स पोलियो अभियान मे ड्यूटी ही नही लगाई जाती है आशा कार्यकर्ता ने यह भी बताया कि पल्स पोलियो दवा का डिब्बा 10 बजे के बाद प्राप्त हुआ है और आंगनवाडी केन्द्र बन्द होने के बजह से हम सडक के किनारे बूथ लगा कर दवा पिलाने का काम कर रही हूॅ

Share:

Leave a Comment