सीधी : जिला रोजगार कार्यालय के संयोजन में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय के सामने 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में धार जिले के पीथमपुर की कंपनी प्रतिभा सिन्टेक्स द्वारा वस्त्र निर्माण पद हेतु बेरोजगार युवकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 8 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उसकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच स्वास्थ्य उत्तम होना चाहिए। चयन के उपरान्त 8 घण्टे कार्य करना होगा। युवकों के चयन के उपरान्त 26 दिन का वेतन 7 हजार 357 रूपये दिया जाएगा। पूरे महीने कार्य करने पर हाजिरी ईनाम 250 रूपये दिया जाएगा। एक दिन अनुपस्थित छुट्टी होने पर 150 रूपये देय होंगे। इस पद के लिए पुरूष एवं महिला दोनों पात्र है। आवास सुविधा के अंतर्गत लड़कों को 330 रूपये प्रतिमाह और लड़कियों को 280 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। भोजन सुविधा लड़कों के लिए 18 रूपये थाली और लड़कियों के लिए 8 रूपये थाली दी जाएगी। सिर्फ होटल में रहने वाली लड़कियों के लिए। उन्होंने बताया कि मेले में अनूपपुर जिले की एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पद की भर्ती की जाएगी। सिक्योरिटी गार्ड के लिए 10 वीं पास एवं सुपरवाइजर पद के लिए स्नातक पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उनकी ऊचाई 167.5 व 172 से.मी. हो। वजन 50 किलोग्राम, सीना 80-85 सेमी. चयनित युवकों को 8 हजार से 10 हजार रूपये के बीच दिया जाएगा। अन्य सुविधाओं में ग्रेज्युटी, बोनस, ग्रुप इन्सोरेन्स, ओव्हर टाइम, पी.एफ., ई.एम.एस.आई. द्वारा मेडिकल सुविधा और मेस एवं आवास की सुविधा दी जाएगी। रोजगार अधिकारी ने कहा कि बेरोजगार युवक एवं युवतियॉ रोजगार मेले में चयन के लिए अपने साथ अकसूची की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो, आधारकार्ड एवं वोटर आईडी लेकर आएं।