enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मानसिक बहुविकलांगों के आर्थिक सहायता के खाते सुधारे जाय

मानसिक बहुविकलांगों के आर्थिक सहायता के खाते सुधारे जाय

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसिक रूप से अविकसित, बहुविकलांग हितग्राहियों के पेंशन भुगतान अप्रैल 2014 से ऑनलाईन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। डेढ वर्ष की समयावधि व्यतीत होने के बाद भी हितग्राहियों के खाते शतप्रतिशत सही न होने के कारण उन्हें पेंशन राशि नियमित रूप से प्राप्त नहीं हो रही है। शासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन हितग्राहियों के खाते पोस्टआफिस में हैं उन्हें बन्द कर उनके खाते राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोले जांय।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि इसके बाद भी हितग्राहियों के 25 प्रतिशत खाते अभी भी पोस्ट आफिस में संचालित है जिसके कारण उन्हें पेंशन राशि भुगतान करने में 2-3 माह का समय लग जाता है। सामाजिक न्याय के आयुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शतप्रतिशत हितग्राहियों के खाते बैंक में खुलवाये जांय जिससे उनकी पेंशन राशि नियमित रूप से भुगतान हो सके। अतः निर्देशित किया जाता है कि मानसिक बहुविकलांग हितग्राहियों की संख्या प्रत्येक विकासखण्ड में 300 से 400 के बीच है। सचिव एवं रोजगार सहायकों से हितग्राहियों के बैंक खातों का शतप्रतिशत सत्यापन कराया जाय जिससे उन्हें नियमित रूप से पेंशन भुगतान प्राप्त हो। सचिवों से इस आशय का प्रमाणपत्र प्राप्त किया जाय कि मेरी ग्राम पंचायत के हितग्राहियों के खातों का सत्यापन मेरे द्वारा शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा सभी खाते सही हैं। अतः मानसिक बहुविकलांगों के सभी खातों का सत्यापन कराया जाय जिससे हितग्राहियों के बैंकर्स चेक जो जिला कोषालय से प्राप्त हो रहे हैं उनकी राशि नियमित रूप से उनके खाते में जमा की जा सके।

Share:

Leave a Comment