सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला प्रबंधक लोक सेवा जीतेन्द्र द्विवेदी ने जानकारी दी है कि समाधान एक दिन - तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के तहत कुल 07 विभागों के 34 सेवाॅओं को СС समाधान एक दिन -तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्थाТТ का ट्रायल /पायलेट दिनांक 07.03.2018 से सामान्य प्रषासन (3), राजस्व (6), सामाजिक न्याय (13), गृह विभाग (4), परिवहन विभाग (4),लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण (2) तथा तकनीकी षिक्षा कौषल विकास एवं रोजगार (2) की महत्वपूर्ण सेवाओं को तत्काल सेवाओं को प्रदाय किये जाने हेतु समस्त लोक सेवा केन्द्रो पर प्रतिदिन (षासकीय अवकाष छोड़कर) प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आवेदन प्राप्त किये जायेगें तदुपरान्त केन्द्र मे ही प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उक्त आवेदन का परीक्षण किया जाकर तत्काल निराकरण कर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा पात्र पाये जाने पर आवेदक को तत्काल डिजीटली हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र / स्वीकृति पत्र प्रदान किया जायेगा। यदि किसी कारण सेवा अमान्य/निरस्त की जाती है, तो सेवा निरस्त /अमान्य करने का स्पष्ट युक्ति -युक्त कारण का उल्लेख किया जाना आवष्यक होगा। संबंधित सेवा के लिए विभाग द्वारा निर्धारित प्रषासनिक/न्यायिक शुल्क एवं लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करने पर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क देय होगा। जिस हेतु संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों की डियुटी लगायी जा चुकी है।