enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हैण्डपम्पों की मरम्मत तुरन्त सुनिश्चित की जाए-कलेक्टर

हैण्डपम्पों की मरम्मत तुरन्त सुनिश्चित की जाए-कलेक्टर

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपम्पों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर तुरन्त की जाए। जैसे ही सूचना प्राप्त होती है मरम्मत कार्य किया जाए। कोई भी हैण्डपम्प बिगड़ा नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए। सभी हैण्डपम्प एवं नलजल योजनाएं संचालित हों और ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर पेयजल की आपूर्ति हो। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अमला संवेदनशील होकर हैण्डपम्पों की मरम्मत करे।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित सहायक यंत्री और उपयंत्री उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि पंचायतों द्वारा संधारित हैण्डपम्पों की मरम्मत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जाए। पंचायतें उसका भुगतान पंच परमेश्वर योजना मद से करें। उन्होंने कहा कि अवर्षा एवं सूखे की स्थिति के कारण जिन हैण्डपम्पों का पानी नीचे चला गया है उनमें आवश्यकता के अनुसार पाइप बढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र से पेयजल की समस्या की सूचना प्राप्त नहीं होनी चाहिए। सभी हैण्डपम्प चलने चाहिए।
नलजल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि जो पंचायतें बन्द पड़ी नलजल योजनाओं की मरम्मत कराना चाहती हैं वे मरम्मत के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के पास प्रस्ताव भेजवा दें। पीएचई द्वारा नलजल योजनाओं की मरम्मत की जाएगी। उपरोक्त मरम्मत का भुगतान पंचायतें पंच परमेश्वर की राशि से करें। उन्होंने कहा कि ऐसी नलजल योजनाएं जिन्हें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित किया जा चुका है और संबंधित सरपंच के द्वारा उसे चालू करने में रूचि नहीं ली जा रही है। ऐसे सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव एसडीएम के पास भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जहॉ पर ग्रामीण बस्ती अधिक है और हैण्डपम्प कम हैं वहॉ पर प्राथमिकता के आधार पर हैण्डपम्प का खनन किया जाए।

Share:

Leave a Comment