सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट शिविल सप्लाईस कारपोरेषन लिमिटेड सीधी एस.के. द्विवेदी और अजीत कुमार सिंह सहासक अपूर्ति अधिकारी मझौली, कुसमी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है कि परिवहनकर्ता महेन्द्र सिंह प्रो. गंगा धर्मकांटा उत्तर करौदिया सीधी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर खरीदी केन्द्र चुरहट से 2195 बोरी धान का परिवहन नहीं किये जाने का उल्लेख किया था इसी प्रकार खरीदी केन्द्र बडा टीकट में 1668 बोरी धान का स्टाक नहीं होने एवं परिवहन नहीं किये जाने का उल्लेख किया गया है उक्त शिकायत की जाॅच करने के लिए सम्बंधित को प्रतिवेदन 7 दिवस के अंदर चाहा गया था। प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। यह कृत्य आदेश का अवहेलना एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है पदी कतव्यो के आरोप में क्यों न दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से बंद कर दी जावें सूचना पत्र का जवाब नियत तिथि में प्राप्त न होने पर यह माना जायेगा की आपको कुछ नहीं कहना है, एक पक्षीय कार्यवाही का निर्णय लिया जावेगा जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होग