सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर एवं मिशन संचालक सीधी दिलीप कुमार ने आदेश जारी किया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्रा अनुसार निःषुल्क एवं अनिवार्य बाल षिक्षा अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत अषासकीय शालाओं में वर्ष 2016-17 में निःषुल्क अध्ययनरत बच्चों के आधार अपडेषन/पंजीयन के लिए आधार कैम्पों का आयोजन विकास खण्डवार निर्धारित किया गया है। कैम्प अस्थल जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी में बीआरसीसी दिवाकर प्रसाद शुक्ला आपरेटर उमाषंकर गुप्ता एवं प्रवीण कुमार जायसवाल होगें। कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र सिहावल में अमरनाथ चतुर्वेदी आपरेटर संतोष कुमार पटेल, जागेन्द्र प्रसाद साकेत, षिक्षा केन्द्र रामपुर नैकिन बीआरसीसी आस्तोष कुषवाहा आपरेटर राजेष तिवारी जनपद षिक्षा केन्द्र मझौली अरविन्द सिंह गहरवार आरपेटर नन्दलाल साकेत और जनपद षिक्षा केन्द्र कुसमी के लिए दिलीप कुमार प्रजापति बीआरसीसी, गितांजय गुप्ता आपरेटर रहेगें। कैम्प का आयोजन सभी विकासखण्डों में 5 मार्च से 8 मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित रहेगा।