सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास सीधी शैलेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किया है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल/हायरसेकन्ड्री परीक्षा 2018 में 1 एवं 5 मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा केन्द्रो में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने परीक्षा केन्द्रो में दल का गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र-1 एवं 2, कन्या, आदर्ष कन्या हाई स्कूल सीधी अषासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमहा और सरस्वती विद्यालय सीधी में विजय कुमार द्विवेदी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपद बनास, ददन सिंह राजस्व निरीक्षक, गिरिजा शुक्ला पटवारी सीधी खुर्द, हितेष सिंह करौदिया, तुला प्रसाद सेदुरा, राघवेन्द्र सिंह सारो एवं राजेष पटेल पटवारी को परीक्षा केन्द्र पर दल प्रभारी नियुक्त किया गया है इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया, बम्हनी, पनवार, के लिए वीरेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपद बनास , बृजलाल पाण्डेय पटवारी बढ़ौरा, सुरेन्द्र सिंह पटवारी सीधी गिर्द दीपचन्द्र साहू जमोडी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपनी, हडबडो में प्रियंका सिंन्हा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपद बनास सुनील सिंह श्याम मड़वा, रामकुमार पाण्डेय जोगीपुर, लक्ष्मण सिंह गाड़ा को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरम्बाबा एवं चैफाल के लिए विरेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपद बनास, राजेन्द्र सिंह पटवारी खाम्ह, संजीव कुमार प्रजापति चैफाल, रविषंकर शुक्ला पटवारी बम्हनी को परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारी को निर्देषित किया गया है कि परीक्षा प्रांरम्भ होने से आधा घंटा पूर्व से समाप्ति तक परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर सतत् निगरानी रखेगे एवं समय ≤ पर परीक्षा केन्द्रो की गतिविधियों के संबंध में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास का दूरभाष क्रमांक 09754722171 पर जानकारी उपलब्ध कराते रहेगें।