enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी :सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा पर संवाद.....

सीधी :सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा पर संवाद.....

सीधी/पथरौला(ईन्यूज एमपी )-ंमझौली थाना अन्र्तगत पुलिस चैकी मडवास में रा-ुनवजयटीय बालिका दिवस के अवसर पर सामाजिक चेतना अभियान अन्र्तगत सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा संवाद का आयोजन पुलिस व महिला बाल विकाष
विभाग सीधी के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरिता सुधीन्द्र -रु39याुक्ला अध्यक्ष महिला बाल विकाष विभाग म-हजयौली रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये परियोजना अधिकारी म-हजयौली सत्यभामा
सिंह ने प्रशासन द्वारा चलाई जा रही बेटीपढाओ बेटी बचाओ अभियान, कन्या भ्रूण हत्या, लाडो अभियान, मातृ बंदना योजना, बाल विवाह, आदि के बारे मे विस्तार से सम-हजयाते हुये इनसे होने वाले फायदे व नुकसान के संबंध में जानकारी दी। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये नगर निरिक्षक नेहरू सिंह खण्डाते नें कहा महिलाओं को आत्म निर्भर होना चाहिये मुसीबत के समय धैर्य से काम लेते हुये अपने पास महिला हेल्प लाइन, चाइल्ड लाइफ आदि का सहारा लेना चाहिये तथा सभी के संबंधित दूरभा-ुनवजया नं. भी बताये, वही सरिता -रु39याुक्ला नें कहा आज
हमारे देष की बेटियां आसमान में लडाकू विमान उडा रही है हमें उनकी परवरिष के साथ उनकी भावनाओं की भी कद्र करनी चाहिये। कार्यक्रम के अन्ज्ञत में मुख्य अतिथि के द्वारा कुपोषित नवजात वच्चों की माताओं को एक एक किट प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता सावित्री गुप्ता, आषा तिवारी, कुषुम गौतम, शांती द्विवेदी आदि ने गीत के माध्यम से बेटी प-सजयाओ बेटी बचाओं, स्वाष्थ्य षिक्षा, भ्रूण हत्या आदि के संबध में महिलाओं को
सम-हजयाया। कार्य क्रम मे मुख्यरूप से सुधीन्द्र शुक्ल अधिवक्ता संघ अध्यक्ष,नेहरू सिंह खण्डाते टीआई मझौली , राजेष -विश्वकर्मा अध्यापक सघं प्रदेष उपाध्यक्ष, केके तिवारी यसआईटी कालेज सीधी, बीव्ही तिवारी चैकी
प्रभारी मडवास, -शमशेरअली खान यसआई, विनोद जायसवाल जनपद सदस्य, आषी-ुनवजया सिंह सेहरा बांध अध्यक्ष, मंजू मिश्रा सेक्टर सुपरवाइजर मडवास, विजय सिंह, मो0 लकी, आदि के साथ सैकडों की तादात में आंगनवाडी कार्यकर्ता,
सहायिका, आषा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment