enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला सिहावल में 4 हजार 901 हितग्राहियों को 13 करोड़ 71 लाख से अधिक का हितलाभ वितरित

खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला सिहावल में 4 हजार 901 हितग्राहियों को 13 करोड़ 71 लाख से अधिक का हितलाभ वितरित

सीधी : जन पंचायत सिहावल में आयोजित खण्ड स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय मेला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कमलेश्वर पटेल ने 4 हजार 901 हितग्राहियों को 13 करोड़ 71 लाख 33 हजार 685 रूपये का हितलाभ वितरित किया। मेले की विशेषता यह रही कि हितग्राहियों को मेले में ही उपस्थित अतिथियों के सामने भौतिक रूप से लाभान्वित किया गया। विधायक श्री पटेल ने लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत दिव्या गुप्ता, हिमान्शी, स्वाति पाण्डेय, पूजा कुशवाहा, सरस्वती प्रजापति को एक लाख 18 हजार रूपये का प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होंने वन विभाग के माध्यम से अतर सिंह को 15 हजार रूपये का चेक, विद्यापति को 6 हजार 400 रूपये और महेश को तेंदूपत्ता बोनस का 1354 रूपये एवं श्रीमती सविता को 2 हजार 89 रूपये का चेक वितरित किया।

मेले में जिला पंचायत के अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमान सिंह पटेल, जनपद सदस्य, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, जनपद के मुख्य सीईओ सहित जन प्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।
विधायक श्री पटेल ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के अंतर्गत नरेन्द्र प्रसाद पटेल, रजनीश, रामाश्रय, विनय कुमार पटेल, दीपचन्द्र गुप्ता, श्रीमती रामकली, श्रीमती शॉति विश्वकर्मा, को आवास निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये के चेक वितरित किए। उन्होंने शेषमणि पटेल, जगजीवन पटेल, राजपाल सिंह, आशुतोष सिंह और नियामुद्दीन को किसान क्रेडिटकार्ड वितरित किया। अगरवत्ती निर्माण के लिए रीनू साकेत, श्रीमती प्रेमवती, राज कुमारी साकेत, रानी, मंजू और बाबूलाल साकेत को 20-20 हजार रूपये का चेक वितरित किया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत कौशल्या साहू, रजनी साहू, मुन्नी देवी, ममता पटेल, चन्द्रवती, प्रेमकली, प्रभु सिंह, बसंती, सरोज देवी, ज्ञानवती, गनेशिया, माला, रामवती और शीला को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की। श्री पटेल ने चमेली साहू, नौशाद अली, फूलकली, शिवकली, दुअसिया, देवकली, शॉति साकेत, अशेक बंसल, रजवन्ती कोल, गीता और राजेन्द्र प्रसाद को ऋण पुस्तिका एवं भू अधिकार पुस्तिका निःशुल्क वितरित की। सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से 260 हितग्राहियों को 20 लाख 15 हजार रूपये के कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए गए। मोहन पटेल को कृत्रिम हांथ लगाया गया। कृषि विभाग के माध्यम से 24 हितग्राहियों को स्प्रिंकलरसेट, 59 हितग्राहियों को कृषियंत्र, 50 हितग्राहियों को मिनी किट, 20 हितग्राहियों को स्प्रेयर, 9 हितग्राही को सीड ड्रील तथा चाप कटर वितरित किया। उद्यान विभाग के माध्यम से 5 हितग्राहियों को फूल एवं मिर्च का बीज वितरित किया तथा 30 हितग्राहियों को स्प्रिंकलरसेट वितरित किया। पशुपालन विभाग के माध्यम से 3 हितग्राहियों को बैकयार्ड पोल्ट्री के लिए अनुदान दिया गया। आदिवासी विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण सुविधा प्रदान की गई। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो हितग्राहियों को ऋण सुविधा प्रदान की गई।

Share:

Leave a Comment