सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रभारी संत रवीदास मध्यप्रदेष हस्तषिल्पि एवं हाथ करघा विकास निगम लिमिटेड सीधी सतीश शुक्ला ने जानकारी दी है कि जिले में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय विभाग की आईडीपीएच योजना के अंतर्गत षिल्पियों/बुन्नकरो को डिजाइन, विपणन, एवं वित्त प्रबंधन के विषेषज्ञो के द्वारा षिल्पियों की समस्याओं, गुणवत्ता सुधार, विपणन एवं वित्त संबंधी जानकारी देने के लिए 26 एवं 27 फरवरी 2018 का दो दिवसीय लोकल वर्कषाप होटल गंगा पैलेस सीधी में आयोजित की जायेगी। वर्कषाप की अध्यक्षता नारायण प्रसाद कबीरपंथी (कैबिनेट मंत्री) करेंगे संत रवीदास मध्यप्रदेष हस्तषिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम भोपाल द्वारा किया जायेगा जिले के सभी बुन्नकर षिल्पियों को वर्कषाप में अधिक से अधिक उपस्थित होकर अपना समस्याओं का निदान करें।