enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक संघ की बैठक संपन्न

आजाद अध्यापक संघ की बैठक संपन्न


सीधी: आजाद अध्यापक संघ की पूर्व नियोजित बैठक पूजापार्क में सम्पन्न हुई जिसमें जिले के समस्त विकासखंडों से आए अध्यापकों ने सर्वप्रथम अध्यापकों की पदोन्नति हेतु काउंसलिंग में सम्मिलित होने के बाद भी पदोन्नतिसूची में नाम न होने पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के साथ साथ जिले स्तर में आ रही अध्यापकों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें अध्यापक समन्वय समिति के माध्यम से उक्त समस्याओं के निराकरण का प्रस्ताव पारित किया गया । आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं संभागीय सचिव विजय तिवारी ने अध्यापकों से आग्रह किया कि यदि हमसब एकजुट रहें और निजस्वार्थ से दूर रहकर कार्य करें तो अध्यापकों की ज्यादातर समस्याएं स्वमेंव निराकृत हो जाती हैं। इसके बाद पदोन्नत अध्यापकों की चरित्रावली के वजह से पदोन्नत सूची में नाम न होने पर संबंधी प्राचार्य को दोशी ठहराया गया क्योंकि चरित्रावली जैसे गोपनीय अभिलेख को नियोक्ता तक भेजना प्राचार्य का काम है। अध्यापकों ने ई-अटेण्डेंस हेतु षासन से मोबाइल एवं बैलेंस की मांग की। आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय तिवारी ने संघ की सदस्यता पर जोर देकर कहा कि सदस्य बनने पर ही उन्ही सदस्यों से अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही आगामी 15 नवंबर को आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के जिला आगमन को लेकर युद्वस्तर पर तैयारी का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। अध्यापक हरीष मिश्र ने भी अपने अध्यापकों की समस्याओ के निराकरण को लेकर आवष्यक सुझाव दिये। बैठक में हरीष मिश्र, सुरेष पाण्डेय, योगेष पाण्डेय, हरिप्रसाद पाण्डेय, प्रवीण मिश्र, अनिल पाण्डेय, उमेष पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, प्रेमलाल मिश्र, विमल पाण्डेय, निर्मला तिवारी, गायत्री द्विवेदी, निर्मला पटेल, प्रभावती सिंह, राकेष मिश्र, गिरधारी लाल, अखण्ड पटेल, त्रिवेणी मिश्र, राजेष साकेत, दयाषंकर द्विवेदी, राजबहोर पनिका, धर्मराज सिंह, विजय बहादुर सिंह, अरुण सिंह, षिवकरण सिंह,अषोक सिंह, जयभरत सिंह,सरोज पाण्डेय आदि भारी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment