सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - जिला कोषालय अधिकारी सीधी आर.डी. चैधरी ने जानकारी दी है कि जिले के समस्त आहरण एवं समवितरण अधिकारी को अवगत कराया है कि नवनियुक्ति शासकीय सेवको अस्थाई कर्मियों का प्रान जनरेषन लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों को अवगत कराया गया है कि प्रान जनरेषन नहीं होने के कारण वेतन का भुगतान संभव नहीं हो रहा है इस संबंध में एन.एस.डी.एल द्वारा निर्धारित नवीन फार्म संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा विकसित किये जाकर सी.एस.एफ.एन.एस. में डी.डी.ओ लाॅगिन पर उपलब्ध कराया गया है। जिले के सभी कर्मचारियो जिनका प्रान जनरेषन आवेदन लंवित है और जिन्होंने जनवरी 17 के पश्चात आनलाईन एस-1 फार्म पुराने प्रारूप में भरें है उनके भरे फार्म स्वीकार नहीं किये गये है तो एस-1 फार्म तत्काल भरवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने बताया की प्रान क्रमांक की फील्ड अनिवार्य है और किसी कर्मचारी का प्रान नहीं है तो फार्म 60 कैप्टल में बिना स्पेस के दर्ज किये जायें और एस-1 एवं एस-5 फार्म भेजते समय आधार नम्बर, पेन कार्ड एवं 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति अनिवार्य रूप से दो-दो प्रतियों में जिला कोषालय अधिकारी को उपलब्ध करायें।