सीधी : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में और श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाए रखने हेतु कड़े निर्णय लेने की क्षमता के लिए जाना जाता है और इसीलिए उन्हें लौह पुरूष के नाम से जाना जाता है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ मोहित बुन्दस, अपर कलेक्टर डॉ. एम.पी.पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप शेंडे, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का स्टेचू प्रशासनिक अकादमी मंसूरी में लगा हुआ है। उन्होंने कहा था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देश के आधार स्तम्भ हैं। उन्हें देश को एक करने और देश को सही स्वरूप प्रदान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। आशा है कि हम उनके बनाए गए रास्ते पर चलेंगे। इसके पूर्व अतिथियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय ने आभार प्रदर्शन किया।