enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विशिष्ट संस्थाओं में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी.....

विशिष्ट संस्थाओं में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी )-सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी है कि जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राआंे को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिये विशिष्ट संस्थाएं संचालित की गई हैं, जिनमें प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये कक्षा 6वीं. एवं 9वीं में प्रवेश के लिए आनलाईन के माध्यम से प्रदेश स्तरीय परीक्षा आयोजित की जायेगी। आनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी 2018 कर दी गयी है। आनलाइन प्रवेश परीक्षा 26 एवं 27 फरवरी 2018 निर्धारित की गई है।
विभाग अन्तर्गत संचालित सीधी जिले की विशिष्ट विद्यालयों आदर्श आवासीय विद्यालय चुरहट में कक्षा 6वीं. में स्वीकृत सीट 35 है, जिसमें 28 सीट अनुसूचित जनजाति, 05 सीट अनुसूचित जाति एवं 02 सीट अन्य के लिये है। एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय टंसार में केवल अनुसूचित जनजाति के बालक-बालिकाएं प्रवेष प्राप्त कर सकते है। कक्षा 6वीं. में 60 सीट स्वीकृत है, जिसमें 30 सीट बालकों के लिए एवं 30 सीट बालिकाओं के लिये हंै। कन्या षिक्षा परिसर कुसमी एवं सीधी में प्रत्येक में कुल 70 सीट स्वीकृत हैं, जिसमें केवल बालिकाएं प्रवेष प्राप्त कर सकेगी। रिक्त सीटों के विरूद्ध 56 सीट अनुसूचित जनजाति, 10 सीट अनुसूचित जाति एवं 04 सीट अनारक्षित वर्ग के लिये हंै।
विकास खण्ड कुसमी के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिये एकलव्य विद्यालय टंसार एवं बी.आर.सी. केन्द्र कुसमी में कम्प्यूटर सुविधा उपलव्ध करायी गयी है। इसके अतिरिक्त आवेदन किसी भी कियोस्क सेन्टर से निःशुल्क भरा जा सकता है।

Share:

Leave a Comment