enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बस्तुआ में सडक हादसा एक की मौत........

बस्तुआ में सडक हादसा एक की मौत........

पथरौला( ईन्यूज़ एमपी ) - मझौली थाना के पुलिस चौकी पथरौला अंतर्गत ग्राम बस्तुआ में एक युवक की हाइवा के चपेट
मे आनें से दर्दनाक मौत हो गयी,। घटना 10 फरवरी की दरम्यानी रात 10.30 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक यमपी 17 यचयच 3709 का चालक विषम्भर यादव हरचोका ;छत्तीसग-सजयद्ध से रेता लोड कर सीधी की तरफ आ रहा था। वाहन जैसे ही ग्राम बस्तुआ में पहुंचा तो ओमप्रकाश गुप्ता पिता बाल्मीक गुप्ता उम्र 30 निवासी बस्तुआ को ठोकर मार दिया जिससे मौके पर मौत हो गयी। पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना वाहन का पीछा कर रहे नीलेश पिता रविशंकर शुक्ला द्वारा पुलिस चैकी पथरौला में दी गयी। वाहन चालक के खिलाफ अ.क्र. 09/18 की धारा 279, 304 ए.आईपीसी कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वाहन पियूष सिंह बघेल निवासी कंधवार का बताया गया है वाहन को पुलिस चैकी पथरौला में खडा करवाया गया है। ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही अलग कहानी ग्रामीणों के मुंहसे निकलती हुई कहानी पर यदि गौर किया जाय तो मामला लूटपाट का है बताया जा रहा है कि मृतक अपने तीन अन्य साथियों के साथ षराब के नषे मे जंगल में वाहन चालक को लूटने की नियत से रूकवाया गया था लेकिन चालक द्वारा आरोपियों की मंषा को भांपकर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया जिस पर मृतक वाहन में लिपटा रहा और आगे आने पर अंधा मोड पडा और वाहन रफतार से मोडा गया जिससे मृतक दूर जा गिरा और मौत हो गयी जबकि इस दरम्यान मृतक के अन्य साथी वाइक से वाहन का पीछा कर रहे थे जो वाहन का पीछा करते हुये पुलिस चैकी पथरौला तक पहंुचे थे और यहां भी छीना-हजयपटी किये है और पुलिस द्वारा उन्ही को फरियादी भी बना दिया गया। जबकि हाइवा वाहन के दो टायर छलनी हो गये है फिर भी चालक द्वारा वाहन व अपनी जान बचाते हुये वाहन को चौकी के अन्दर खडा कर दिया। पुलिस चैकी पथरौला द्वारा मामले को दवाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही मीडिया कर्मियों को भी वाहन चालक से किसी भी तरह से मिलने नहीं दिया गया साथ ही चालक को फरार भी बताया गया जबकि चालक स्वयं वाहन को चौकी में लाकर खडा किया है और अपनी जान बचाने की नियत से चौकी के अन्दर भाग गया। मामला जैसा भी हो लेकिन ग्रामीणों द्वारा मामलें में पुलिस द्वारा लीपापोती की आशंका व्यक्त की गयी है।

Share:

Leave a Comment