enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला का सीधी विधायक ने किया शुभारम्भ...

बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला का सीधी विधायक ने किया शुभारम्भ...

सीधी (ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर आज जिला शिक्षा केन्द्र सीधी द्वारा जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट में विधायक केदारनाथ शुक्ल के मुख्य अतिथि में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में एडवोकेट रामनरेश मिश्र , पुनीत नरायण शुक्ल , डीपीसी के.एम द्विवेदी , प्राचार्य डाइट , बीआरसी मझौली अरबिंद सिंह गहरबार , दिवाकर शुक्ल सीधी , आदित्य पाण्डेय सहित शिक्षा जगत के लोग मौजूद थे ।

कार्यशाला में बाल अधिकार संरक्षण के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी,साथ ही लोगो में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से भी यह कार्यशाला महत्वपूर्ण रही|
बतादे कि -बाल अधिकार संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीपीसीआर) सार्वभौमिकता और बाल अधिकारों की पवित्रता के सिद्धांत पर जोर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण देता है और देश की नीतियों संबंधित सभी बच्चे में तात्कालिकता के स्वर को पहचानता है। आयोग के लिए, 0 से 18 वर्ष आयु समूह के सभी बच्चों की सुरक्षा को समान महत्व का है। आयोग के लिए, बच्चे को भी आनंद मिलता है हर सही पारस्परिक रूप से मजबूत और दूसरे पर आश्रित के रूप में देखा जाता है। इसलिए अधिकार के उन्नयन का मुद्दा ही नहीं उठता। उसे 18 साल में उसके सभी अधिकारों का आनंद ले रहे एक बच्चे को वह पैदा होता है समय से उसके सारे हकों के लिए उपयोग पर निर्भर है। इस प्रकार की नीतियों उपायों सभी चरणों में महत्व ग्रहण. आयोग के लिए, बच्चों के सभी अधिकार बराबर महत्व के हैं।



Share:

Leave a Comment