enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्राचार्य सहित तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्राचार्य सहित तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी: कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने तहसीलदार बहरी के निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल कुनझुनकला के प्राचार्य की अनुपस्थिति पर प्राचार्य सहित तीन शिक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कुनझुनकला के प्राचार्य व्यंकटेश प्रसाद चतुर्वेदी को जारी कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि तहसीलदार बहरी द्वारा विगत दिवस निरीक्षण के दौरान स्कूल से अनुपस्थित पाए गए और उपस्थिति पंजी में 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक ओ.डी.अंकित किया गया है। ओडी का क्या आशय है उपस्थित शिक्षकों द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया। प्राचार्य द्वारा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने प्राथमिक शाला कुनझुनकला के सहायक अध्यापक मोहम्मद रफी अंसारी को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि तहसीलदार बहरी द्वारा विगत दिवस प्राथमिक शाला का निरीक्षण करने के दौरान सहायक अध्यापक श्री अंसारी अनुपस्थित पाए गए। उनका यह कृत्य शासन आदेशों के नियमों के विपरीत है। अतः अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़िया की सहायक अध्यापिका श्रीमती वेदवती पटेल को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि तहसीलदार रामपुर नैकिन द्वारा विगत दिवस 11.30 बजे स्कूल के निरीक्षण के दौरान श्रीमती पटेल अनुपस्थित पायी गईं। यह कृत्य आदेशों की अवहेलना और शासन आदेश नियमों के विपरीत है। अतः अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शिक्षा गारंटी शाला कुकरांव माझीटोला के ज्ञानेन्द्र प्रसाद तिवारी को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि तहसीलदार बहरी द्वारा विगत दिवस शिक्षा गारंटी शाला कुकरांव के निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी स्कूल में अनुपस्थित पाए गए। यह कृत्य शासन के नियमों के विपरीत है। अतः अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment