enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

सीधी : अपर कलेक्टर डॉ. एम.पी.पटेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी और श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को एकता दौड़ आयोजित की जाएगी। इस दिन पुलिस, होमगार्ड के जवान और एन.सी.सी.के कैडेट्स एवं शालेय छात्र-छात्राएं प्रातः 8 बजे उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से दौड़ आयोजित करेंगे जो पोस्टऑफिस के सामने से सम्राट चौराहा होते हुए अस्पताल चौराहा एवं गांधी चौराहा के पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में समाप्त होगी। एकता दौड़ का आयोजन पुलिस विभाग की आरआई अमिता सिंह के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ मोहित बुन्दस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप शेंडे, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री पटेल ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10.30 बजे एकता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए संकल्प दिलवाया जाएगा।

Share:

Leave a Comment