enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एसडीएम ने व्यवस्थायें सुधारने के लिए 12 अधिकारियों को दिए निर्देश

एसडीएम ने व्यवस्थायें सुधारने के लिए 12 अधिकारियों को दिए निर्देश

सीधी : गोपद बनास के उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने विगत दिवस मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल के सचिव रमेश एस थेटे द्वारा किए गए क्षेत्र भ्रमण के दौरान पायी गई कमियों को सुधारने के लिए 12 अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया है कि सिहावल और बहरी तहसील के समस्त ग्राम पंचायतों की नल-जल योजनाएं बन्द पाई गई तथा ग्राम पंचायत धुम्मा में सिंचाई का मोटर खराब स्थिति में पाया गया। अतः सभी ग्राम पंचायतों की नलजल योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर 10 नवम्बर तक चालू करा दी जाए और धुम्मा ग्राम का मोटर सुधार कराया जाकर पेयजल समस्या का निराकरण किया जाय।
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए हैं कि सिहावल एवं बहरी तहसील के घोघरा में ट्रांसफार्मर जले हुए पाए गए और अमिलिया की नलजल योजना का बिल एवं किसानों के बिल औसत मात्रा से ज्यादा विभाग द्वारा दिए गए हैं। अतः घोघरा में जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल सुधारने हेतु तथा नलजल योजना का बिल तथा किसानों के बिल औसत अनुसार सुधरवाये जाए।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सिहावल एवं बहरी तहसील के पहाड़ी ग्राम के भ्रमण के दौरान शाखा प्रबन्धक मध्यान्चल ग्रामीण बैंक पहाड़ी में पदस्थ श्री पाण्डेय के विरूद्ध ग्रामीणों द्वारा काफी शिकायतें की गयीं। अतः शाखा प्रबन्धक श्री पाण्डेय के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तत्काल पहाड़ी ब्रांच से हटाया जाय। उन्होंने ग्राम पंचायत कडियार के भ्रमण के दौरान प्रवेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया कि स्वरोजगार लोन का प्रकरण शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक अमिलिया के द्वारा स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। अतः अमिलिया के यूनियन बैक के शाखा प्रबन्धक को श्री मिश्रा का स्वरोजागर लोन त्वरित गति से स्वीकृत कर वितरित किया जाय।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिया कि सिहावल एवं बहरी तहसील के अंतर्गत सूखाग्रस्त ग्रामों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए सूखा राहत के कुछ कार्यक्रम संचालित किए जाए तथा एसी,एसटी मद से कार्यों का संचालन किया जाय। इसी प्रकार गोपद बनास तहसील के अंतर्गत डोलकोठार के ग्राम के आदिवासी टोला सरैहा, छिरहट में मनोज कुमार बैगा एवं अन्य आदिवासी परिवारों की बस्ती में राजीव गांधी विद्युतीकरण मिशन एवं आदिवासी विकास विभाग की विद्युतीकरण योजना से विद्युतीकरण की व्यवस्था की जाय।
जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सिहावल एवं बहरी तहसील के शासकीय हाई स्कूल पहाड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य हिन्छलाल साकेत और अध्यापक नरेन्द्र पटेल का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। अतः उक्त दोनों को कर्मचारियों को निलम्बित किया जाय। उन्होंने शासकीय माध्यमिक स्कूल पटेहरा का निरीक्षण कर सरपंच द्वारा स्कूल का उन्नयन कर हाईस्कूल तक किए जाने की मांग पर माध्यमिक स्कूल पटेहरा को हाईस्कूल तक करने की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए।
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय नेबूहा पश्चिम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक शकुन्तला पनिका एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक जितेन्द्र तिवारी, प्रधाना अध्यापक प्रमोद कुमार पाण्डेय और माध्यमिक विद्यालय नेबूहा पश्चिम के शिक्षक बद्री प्रसाद तिवारी का कार्य संतोषजनक न होने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि डोल कोठार में स्थित स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान प्रधाना अध्यापक बंश बहोरन सिंह का कार्य संतोषजनक नही है। इसी स्कूल में विगत 15 वर्षो से पदस्थ रहते हुए भी परिसर में साफ-सफाई की दयनीय हालत है। शाला परिसर की दीवाल गिरा दी गयी है जिससे बच्चो के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उचित न पाए जाने के कारण प्रधानाध्यापक बंश बहोरन सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
सेवा सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सिहावल और बहरी तहसील के बिठौली ग्राम के भ्रमण के दौरान समिति सेवक फुलवन्त सिंह चौहान सेवा सहकारी समिति बिठौली के विरूद्ध ग्रामीणों द्वारा काफी शिकायतें की गईं। अतः समिति सेवक फुलवन्त सिंह चौहान को तत्काल बिठौली सोसायटी से हटाते हुए इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय।
उन्होंने आयुर्वेद औषधालय के जिला आयुष अधिकारी को निर्देश दिया कि आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दाई श्रीमती शकुन्तला यादव का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। साथ ही एएनएम श्याम कुमारी पनिका अनुपस्थित पाई गईं। इन दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केन्द्र डोलकोठार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नवीन भवन बना हुआ है जिसे अभी तक एएनएम श्रीमती बेला सिंह को हैण्डओवर नहीं किया गया। उक्त भवन को तत्काल हैण्ड ओवर करने तथा 10 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से डिलेवरी प्वाईन्ट बनाने के निर्देश दिए गए।

Share:

Leave a Comment