enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समारोहपूर्वक मनाया जाएगा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस

समारोहपूर्वक मनाया जाएगा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस

सीधी : मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक नवम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रातः 10.30 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का आगमन होगा। वे ध्वजारोहण करेंगे तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया जाएगा एवं मध्यप्रदेश गान होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। उसके पश्चात उपस्थित जन समूह को प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए दृढप्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जाएगा। इसके पश्चात शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी अपर कलेक्टर डॉ. एम.पी.पटेल ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम के समापन के पश्चात विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला आयोजित किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप शेंडे एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर डॉ. पटेल ने बताया कि शासकीय भवनों में एक नवम्बर को रात्रि को रोशनी की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए विभिन्न दायित्व देते हुए कहा कि कार्यक्रम में टेन्ट, कुर्सी की व्यवस्था जनपद के सीईओ नीलकण्ठ मरकाम द्वारा की जाएगी। उन्हीं के द्वारा आमंत्रण पत्र छपवाये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 4 स्तरों में आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि विधायक होंगे। नगर पंचायत स्तर पर जो विकासखण्ड मुख्यालय नहीं है स्थानीय निकाय के अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभातफेरी निकाली जाएगी तथा ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच करेंगे।

Share:

Leave a Comment