सीधी : आजाद अध्यापक संघ के संभागीय सचिव विजय तिवारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी को लंबे समय से प्रतीक्षित सहायक अध्यापकों की पदोन्नति एवं आदेष वितरण में अनियमितताओं के सबंध में अवगत कराया जाकर ध्यानाकृश्ट कराया था एवं जिले के दूरांचल में कार्यरत अध्यापकों को उनके सुविधाओं को दृश्टिगत रखते हुए पदोन्नति आदेष पोर्टल के माध्यम से जारी कराए जाने के अनुरोध पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा गंभीरता से विचारोपरांत समस्त पदोन्नति एवं आदेष वितरण प्रक्रिया में निश्पक्ष एवं पारदर्षिता पूर्ण कार्यवाही करते हुए अध्यापकों को पदोन्नत कर उनके आदेष एजुकेषन पोर्टल के माध्यम से जारी कराए गए। संभागीय सचिव विजय तिवारी ने सीईओ के निश्पक्षतापूर्ण कार्यवाही के प्रति आभार व्यक्त करते हुए काउंसलिंग में सम्मिलित कुछ अध्यापकों के पदोन्नति सूची में छूटे हुए नामों एवं संषोधन हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत सत्यता के आधार पर संबंधी अध्यापकों के नाम पदोन्नति सूची में जोडने,तथा संषोधन किए जाने का अनुरोध किया है।