सीधी / मझौली ( ईन्यूज एमपी ) - मझौली थाना प्रांगण में राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं महिला श-शक्ति करण के अवसर पर मझौली पुलिस व महिला बाल विकास विभाग शाखा मझौली मे सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा संवाद महिला शशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मझौली मुनेंद्र वर्मा , विधायक धौवनी कुँवर सिंह टेकाम जी ,महिला बाल विकास अधिकारी सत्यभामा सिंह चौहान थाना प्रभारी मझौली नेहरू सिंह खंडाते समस्त थाना स्टाफ तथा समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीण जनों के उपस्थित में महिलाओं से संबंधित अपराधों व योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में करीब 400 महिला, पुरुष उपस्थित हुऐ निसंदेह सहजता से हर एक दिन भिन्न- भिन्न भूमिकाएं जीते हुए , महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ है । हमारे आस पास महिलायें ,सहृदय बेटियां , संवेदनशील माताएं , सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता से निभा रहीं है। लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सों में समाज उनकी भूमिका को नजरअंदाज करता है। इसके चलते महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानता, उत्पीड़न, वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा सहन करना पड़ता है । सदियों से ये बंधन महिलाओं को पेशेवर व व्यक्तिगत ऊंचाइयों को प्राप्त करने से अवरुद्ध करते रहे हैं। उनको समाज में उचित व सम्मानजनक स्थिति पर पहुँचाने के लिए, शासन-प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आरम्भ किये हैं जो अलग-अलग पृष्ठभूमि की महिलाओं के आत्म सम्मान, आंतरिक शक्ति और रचनात्मकता को पोषण करने के लिए ठोस आधार प्रदान करते हैं । इस तरह से स्थापित महिलाएं आज अपने कौशल,आत्मविश्वास और शिष्टता के आधार पर दुनिया की किसी भी चुनौती को संभालने में सक्षम हैं। वे आगे आ रहीं हैं और अपने परिवारों, अन्य महिलाओं और समाज के लिए शांति और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत के रूप में स्थापित कर रही हैं।