सीधी : आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान नें आज सीधी जिले में अल्प वर्षा एवं सूखा प्रभावित ग्रामों का सघन भ्रमण कर फसलों की हानि का जायजा लिया और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर कहा कि इस वर्ष अल्प वर्षा और सूखे से बहुत विकट स्थिति उत्पन्न हुई है। आपद की इस घड़ी में शासन और प्रशासन किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय अधिकारी और जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा जिले का 25 से 27 अक्टूबर तक दौरा कर 28 अक्टूबर को राज्य शासन को प्रतिवेदन सौपना है उस प्रतिवेदन के आधार पर ग्रामीणों और हर जरूरतमंदों को काम दिया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह नें कहा कि जिले में सूखा प्रभावित ग्रामों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अतिशीघ्र प्रभावित किसानों को राहत राशि का वितरण भी किया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह नें आज विकासखंड मझौली के ग्राम चमराडोल, पांड, आदर्श ग्राम करवाही, खाम्हघाटी, कुमशमहर, चकड़ौर और ऐठी गांवो का सघन भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कुवर सिंह टेकाम और सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदारनाथ शुक्ला, कलेक्टर विशेष गढ़पाले पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय, एसडीएम गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह और चुरहट एसडीएम प्रभाशंकर त्रिपाठी सहित तहसीलदार एवं पटवारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह नें चमराडोल में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर कहा कि राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अमले द्वारा फसल नुकसानी का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अतिशीघ्र राहत राशि का वितरण किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि सूखा से प्रभावित ग्रामों में जिन स्थानों पर हैण्डपंप सूख गया है उसमें अतिरिक्त पाईप लाईन लगाकर उसे अतिशीघ्र चालू कराया जाय। सूखा राहत मद से ग्राम में नवीन तालाबों का काम हांथ में लिया जाय। इसके साथ ही यदि पेयजल की आवश्यकता पड़ी तो ग्रामीणों को परिवहन करके पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि जिन आदिवासी परिवारों का खाद्यान्न कूपन से नाम काट दिया गया है उनके नाम तत्काल जोड़कर उन्हें सस्ते मूल्य की दुकान से खाद्यान्न दिया जाय। चमराडोल ग्राम में प्रधानाध्यापक लालदेव सिंह द्वारा विगत तीन वर्षों का छात्रवृत्ति की राशि आहरित कर छात्रों को वितरित न कर अपने खाते में डाल लेने पर तथा गणवेश एवं छात्रवृत्ति की राशि वितरित न करनें पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर वेतन से वसूलनें के निर्देश दिये। उन्होनें पांड ग्राम में किसानों से रूबरू होते हुये कहा कि इस वर्ष अवर्षा के कारण बहुत बड़ी प्राकृतिक आपदा हमारे सामनें आई है। इस संकट की घड़ी में प्रभावितों को हर संभव मदद दी जायेगी। उन्होनें कहा कि हैण्डपंपों को चालू करनें के लिये पाईप लाईन डालनें का अभियान चलाया जाय। उन्होनें कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में मुख्यमंत्री बहुत अधिक चिंतित हैं और सभी प्रभावित जिलों में बल्लभ भवन के उच्च अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों को क्षेत्र में भेजकर ग्रामीणों से उनकी आवश्यकता के अनुरूप कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंनें ग्रामीणों की मांग पर पांड में अतिशीघ्र नल जल योजना संचालित करनें के निर्देश दिये। विधायक केदारनाथ शुक्ला नें ग्रामीणों से कहा कि सूखा मद से प्रत्येक जरूरतमंद को काम दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि राजस्व विभाग के अमले द्वारा सूखा प्रभावित ग्रामों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राहत राशि का आवंटन प्राप्त होते ही प्रभावित किसानों को वितरित किया जावेगा। जिन किसानों नें अब तक अपना बैंक खाता नही खुलवाया है वे अतिशीघ्र बैंक खाता खोलवाकर राजस्व अधिकारियों को इसकी जानकारी देवें। ताकि समय पर उनके खाते में राहत राशि जमा की जा सके। उन्होनें कहा कि जिन ग्रामों मे पशुओं के लिये चारे की कमी है वहां पर इसकी व्यवस्था की जायेगी। ऐंठी ग्राम में पुलिया और पहुंच मार्ग का निर्माण करानें के लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया जाय।