enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वहरी में हुई दिनदहाडे़ लूट , आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार......

वहरी में हुई दिनदहाडे़ लूट , आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार......

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) फरियादी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा पिता रामछबीले कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी पखडा थाना बहरी का जवानी रिपोर्ट किया कि यह बसंत पंचमी के अवसर पर लगे ग्राम मौहर में नीलकंठ शंकरजी के प्रांगण में ग्राम मौहार मेला में जा रहा था कि मेला के पहले ही गब्बर उर्फ़ राकेश यादव , रोहित रजक , पुनीत रजक, रामजी साकेत, मोनू जयसवाल , पंकज जयसवाल , लल्लन बंसल , मेला जाने वाले लोगों तथा बहन बेटियों को धक्का मारते मेला तरफ जाते निकले कि फरियादी राजेंद्र कुशवाहा द्वारा उनके इस कृत्य का विरोध करने पर उक्त सातो लोग उससे लिपट कर मारपीट करने लगे राजेंद्र कुशवाहा किसी तरह छटक कर भागा तो एक किलोमीटर दौड़ाकर उसे पुनः पकड़े और गन्ने के डंडे से बुरी तरह पिटाई करते रेडमी नोट 4 mi कंपनी का ब्लैक कलर का स्क्रीन टच डुअल सिम कीमती 13000 रुपए का तथा कीपैड मोबाइल नोकिया कंपनी का 1208 सिंगल सिम कीमती 1500 रुपए एवं नगदी 500 रुपए के 6 नोट कुल 3000 रुपये लूट कर ले गए है रिपोर्ट पर अपराध धारा 395 ipc का अपराध पंजीबध्द कर दौरान विवेचना आज दिनाँक 23-01-18 को क्रमश आरोपी -

1- राकेश उर्फ़ गब्बर यादव पिता रामदास यादव उम्र 20 साल

2- रोहित रजक पिता सुखलाल रजक उम्र 21 साल

3- पुनीत रजक पिता देवनंदन रजक उम्र 28 साल

4-श्यामसुन्दर उर्फ़ मोनू जयसवाल पिता गोकुल प्रसाद जयसवाल उम्र 25 साल

5-रामजियावन उर्फ़ रामजी साकेत पिता चन्द्रबली उर्फ़ छोहन साकेत उम्र 32 साल

6-अशोक बंसल उर्फ़ लल्लन पिता रघुनाथ बंसल उम्र 28 साल

सभी निवासी ग्राम देवगवा थाना बहरी से लूटा गया मशरूका तथा घटना में प्रयुक्त गन्ने के डंडे जप्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इस कार्यवाही में जिले के पुलिस कप्तान मनोज श्रीवास्तव,थाना प्रभारी आर पी त्रिपाठी के साथ प्रधान आरक्षक संतोष आरक्षक, विपिन त्रिपाठी, उर्फ़ बन्टी , विकाश तिवारी, लल्लू विश्वकर्मा, रजनीश द्विवेदी, सुभाष पाण्डेय, धर्मराज सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment