सीधी ( ईन्यूज़ एमपी )- महिलाओं के प्रति सामाजिक चेतना और जागरूकता के लिए आरम्भ हो रहे Тसम्मान-ंसुरक्षा-ं स्वरक्षा अभियान में कल अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेश के सभी 1091 थानों के साथ साथ सीधी जिले के सभी नौ थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च तक जारी रहने वाले जन संवाद में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत होगी तथा जानकारियां दी जायेंगी। सीधी जिले में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन थाना कोतवाली सीधी, बहरी, मझौली , चुरहट, रामपुर नैकिन, कमर्जी, अमिलिया (सामुदायिक भवन सिहावल), कुसमी एवं भुईमांड में कल दोपहर 1ः30 बजे से 4ः30 बजे तक किया जायेगा। जन संवाद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा व कल्याण के लिए बनाए गये अधिनियमों पर पुलिस, महिला एवं बाल विकास तथा न्यायालय के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी पूर्ण बातचीत के सत्र आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने महिला पंच, सरपंच, ग्राम पंचायतों में पदस्थ समस्त विभागों के कर्मचारी, ग्राम पंचायत स्तर की सभी उप समितियों के सदस्य, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय महिलाओं से अपील की है कि वे इस संवेदनशील आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सहभागी बनें।