सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिए कि गेहॅू उपार्जन के लिए गतवर्ष के पंजीकृत 7658 कृषको के आवेदन को सत्यापन के लिए 7 दिवस के अन्दर तहसीलदार कार्यालय को उपलब्ध कराएं। सत्यापन उपरांत पटवारी हल्केवार संशोधित रकवे के जानकारी का सार अद्यतन रखें। कलेक्टर ने कहा कि गेहॅू उपार्जन के लिए पंजीयन 15 जनवरी से 15 फरवरी तक होने हैं। जिले में पंजीयन के लिए गतवर्ष की भांति 34 केन्द्र निर्धारित हैं तथा 35वां केन्द्र चंदवाही में खोलने के लिए प्रस्तावित है। सभी उपकेन्द्रों पर निशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। किसान समग्र आई.डी., आधार कार्ड, बैंक की पास बुक तथा ऋण पुस्तिका के साथ गेहूॅ उपार्जन के लिए अपना नवीन पंजीयन करा सकते हैं तथा पुराने पंजीयन वाले कृषक रकबे में संशोधन करा सकते हैं।