सीधी/पथरौला( ईन्यूज़ एमपी ) - जिले के आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की मनमानी से छात्र छात्राओ की पढाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि फरवरी माह से बोर्ड सहित अन्य कक्षाओं की परिक्षाए शुरू होने को है इसके बावजूद भी सरकारी स्कूलो में शिक्षक नदारत रहते है। वही माध्यमिक,प्राथमिक शाला मटखानिया, पूर्व माध्यमिक शालाकुदारिया, हाईस्कूल बस्तुआ, पूर्व माध्यमिक शाला रामगढ, पूर्व माध्यमिक शाला पनखोरा, पूर्व माध्यमिक शाला लवाही, पूर्व माध्यमिक शाला गिजोहर सहित दर्जन भर स्कूलों में शिक्षक नदारद मिलें वही सभी स्कूलों में छात्र संख्या भी 50 प्रतिशत देखनें को नहीं मिलीे। जहा ग्रामीणों ने नदारत शिक्षको के ऊपर कार्यवाही की जाने की माग की।