सीधी (ईन्यूज एमपी)-सिहावल के सोन नदी से रेत की निकासी रूकने का नाम ही नही ले रही है,रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है की पुलिस के सक्त निगरानी के बाद भी रेत का अवैध कारोबार धडल्ले से जारी है | बतादे की रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक ग्राम पंचायत बमुरी लिलवार केतकिन गेरुआ बघोर रामपुर सोन नदी के घाटों से एक हप्तों से लगातार रेत की निकासी की जा रही है बिगत सात आठ माह पूर्ब राजस्व पुलिस फारेस्ट बिभाग के आला अधिकारियों द्वारा सोन नदी के घाटों पर जहा से रेत निकासी की जाती है वहा जे सी बी मशीन से गड्ढे खोदवाकर रेत निकासी पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन उन गड्डो को रेत माफियाओ ने बे खौफ हो कर पाट दिया। रेत निकासी पर लगे कड़े प्रतिबन्ध के बाद भी रेत की तस्करी नही रूक रही है,अब देखने वाली बात यह है की पुलिस रेत माफियाओ पर अंकुश लगा पाती है या नही |