सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - जहां एक अोर भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित है वहीं दूसरी ओर पाला से प्रभावित हुई अरहर की फसल को देखकर किसानों के चेहरे पर बेचैनी का आलम है जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत है कई ग्राम पंचायतों में जहां अरहर की फसल की पैदावार अच्छा होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन प्रकृति की मार से प्रभावित अरहर की फसल को देखकर किसानों के चेहरे मुरझा गए ज्ञात होवे कि तेज ठंड कारण पाला से प्रभावित हुई अरहर की फसल की भयावह नुकसान की जानकारी सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल को हुई तो विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2018 को ग्राम चरकी खंधौली पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के खेतों में पहुंचकर अरहर की फसल का मुआयना किया तो फसल को देखकर दुखित रह गए वही किसानों ने क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर पटेल से कहा कि खेतों में खड़ी अरहर की फसल में पाला लगने से समूचे क्षेत्र में किसानों में हताशा है और सरकार के नियम निर्देशों के बाद भी विगत वर्ष ओला पाला से प्रभावित हुई फसल का मुआवजा नहीं मिल पाया तथा भ्रमण के दौरान पाला से प्रभावित हुई अरहर की फसल को हुये भारी नुकसान से किसानों को राहत प्रदान करने एवं समय पर मुआवजा बनाने एवं अतिशीघ्र सर्वे कार्य प्रारंभ कराने उपखंड अधिकारी से दूरभाष पर बात कर इस ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया साथ ही विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जिन किसानों का मुआवजा पूर्व में नहीं मिला है उनका भी जल्दी भुगतान कराएं और बिना किसी भेदभाव के प्रभावित किसानों का सर्वे कार्य कराएं ताकि किसानों को राहत राशि मिल सके