enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोनवर्षा टोल प्लाजा बना लुटेरों का अड्डा :विजय

सोनवर्षा टोल प्लाजा बना लुटेरों का अड्डा :विजय

सीधी (ईन्यूज एमपी )- सोनबरसा टोल प्लाजा से गुजरने वाले छोटे वाहनों से 24 घंटे के अंदर आने जाने की शुल्क प्लाजा पर लगी सूची अनुसार 35 रूपये हैं किंतु वास्तविकता यह है कि प्लाजा के ऑपरेटरों एवं वहां तैनात प्लाजा के गुर्गों की मिलीभगत से वाहन मालिकों को दी जानेवाली रसीद में जानबूझकर गाड़ी नंबर के अंकों या सीरियल में कुछ त्रुटियां कर उसी वाहन से वापसी के समय मौजूद गुर्गों की दहशत दिखाकर दुबारा टोल प्लाजा की शुल्क लिया कर अवैध वसूली की जाती है । यह आरोप आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने लगाते हुए बताया कि वह अपनी कार MP 53CA 4435 से 14 जनवरी को रात्रि 8:31 बजे सोनबरसा टोल प्लाजा से वापसी यात्रा का भी शुल्क भुगतान कर सीधी गए एवं 15 जनवरी को सुबह लगभग 10:00 बजे सीधी की ओर से प्लाजा पर पहुंचे तो मौजूद ऑपरेटर पैसों की मांग करने लगा तब श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा वापसी यात्रा का भी शुल्क पूर्व से भुगतान किया गया है और रसीद भी दिखाई गई किंतु आपरेटर ने अनसुना करते हुए कहा की रसीद इस कार की नहीं है, और वहां तैनात 7 - 8 की संख्या में तैनात गुंडों को बुलाया और सभी मिलकर अभद्रता करने लगे । रसीद को बारीकी से देखने पर पता चला कि टोल प्लाजा द्वारा दी गई रसीद में गाड़ी नंबर mp 53 CA 4435 के स्थान पर MP53 GA 4435 अंकित किया गया था इसी बीच दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अखिलेश पांडे एवं एडवोकेट प्रेम नारायण पांडे प्लाजा में पहुंचे और जानकारी होने पर प्लाजा कर्मियों को समझाने पर गाड़ी को निकलने दिया गया। श्री तिवारी ने बताया कि इस घटना के बीच मैं कार से बाहर आ गया था और लाक करना भूल गया था इस घटना के दौरान कार के अंदर रखा पर्स गायब हो गया जिसमें 2400 रुपए थे ।प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने प्रशासन से टोल प्लाजा प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Share:

Leave a Comment