enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विद्यालय भवन में बिजली कनेक्सन न होने से पानी के लिए छात्र/ छात्रायें परेशान .........

विद्यालय भवन में बिजली कनेक्सन न होने से पानी के लिए छात्र/ छात्रायें परेशान .........

सीधी/पथरौला (ई न्यूज़ एमपी ) -मामला जनपद पंचायत कुशमी के हाई स्कूल कुन्दौर का जहां एक तरफ सरकार ने स्वच्छता मिशन, मर्यादा अभियान, तथा स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं के माघ्यम से पुरे देश को स्वच्छ बनाने का प्रचार प्रसार गांव, गली व मुहल्लों मे अर्से से किया जाता रहा हेै, साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने दीवालों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन भी लिखे जाते है किन्तु इन सब बातों से परे स्थित जस की तस बनी हुई है, जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतें खुले से सौच मुक्त घोषित की जा चुकी है,


किन्तु जिले की अधिकांश शासकिय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्रायें भी खुले में सौच करनें को मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी के हाई स्कूल कुन्दौर का जहां विगत दो वर्ष पूर्व तकरीबन एक करोड की लागत से भवन का निर्माण तो करवा दिया गया साथ ही लाखों की लागत से बिजली फिटिंग करवा दिये गये पानी के लिये ट्यूबेल की व्यावस्था करवा दी गयी किन्तु आज दिवस तक आदिवासी विकाश विभाग ने बिजली का कनेक्सन नही करवाया गया जिससे यह नवीन भवन सो पीस साबित हो रहा है।

वही आदिवासी छात्र पीने के पानी तक से वंचित हैं। चर्चा के दौरान विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने बताया गया कि विगत दो वर्ष पूर्व भवन का निर्माण कराया गया था और बिजली का कनेक्शन न होने के कारण हम लोगों को जहां गर्मी के दिनों में पंखे लगे होने के बावजूद गर्मी का कहर सहन करना पडता है जबकि पंखे लगे हुये हैं साथ ही पानी पीने के लिये गांव के कुंआ आदि मे जाना पडता है तथा सौच के लिए भी विद्यालय परिसर से काफी दूर जाना पडता है जबकि नवीन विद्यालय भवन में बालक व बालिका सौचालय अलग-अलग निर्मित है लेकिन पानी के अभाव के कारण सौचालय के उपयोग से हम लोग वंचित है। छात्रों ने बताया कि विद्यालय परिसर में एक हैण्डपम्प है लेकिन उसका पानी पीने योग्य नहीं है किन्तु छोटे बच्चों को मजबूरन दूषित पानी पीना पडता है। वही ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में बोर करवा कर संविदाकार ने मोटर भी डाल दिया गया है किन्तु कनेक्सन नही होने के कारण पानी की अव्यावस्था है और छोटे बच्चे कुआ में पानी पीने जाते है जिससे कुएं में गिरने आदि का खतरा हमेंशा बना रहता है साथ ही दूषित पानी पीने से बच्चे भी हमेशा बीमार होते रहते है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये विद्यालय में तत्काल बिजली का कनेक्सन कराये जाने व विगत वर्ष अप्रैल माह से कुन्दौर की ठप्प पडी विद्युत सप्लाई चालू करवाये जानें की मांग की है।

Share:

Leave a Comment