सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) - आज मकर संक्रांति के अवसर पर सीधी जिले के विभिन्न जगह में पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कोल्दह एंव भवंरसेन ,गउघाट सहित अन्य घाटों पर लाखो की संख्या में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेला स्थल पर पुलिस बल तैनात है सीसीटीवी कैमरे के ज़रिए निगरानी हो रही है। घाट पर होमगार्ड के गोताखोर वोट के साथ पेट्रोलिंग कर रहे है। रविवार की रात्रि 8 बजे के बाद अर्की स्नान का मुहूर्त होने से यंहा शाम को भीड़ में इजाफा होगा वही उदया तिथि का मुहूर्त मानने वाले यंहा कल सोमवार को भी तिल स्नान करेगे । कोल्दह एंव भवंरसेन ,गउघाट गोपद नदी के किनारे विशाल मेला का आयोजन किया गया था जहां कुसमी सहित निवास महुआगाव,तक के व्यापारी एवम खरीदार पहुँचे बाजार खरीददारी के लिए पुरुषों की अपेछा महिलाओं की संख्या ज्यादा थी मिठाई,गन्ने से बाजार पूरी तरह से गुलजार था प्रशासनिक पुलिस दल बल के साथ मौजूद रहे ,