enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण...........

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण...........

सीधी (ईन्यूज़ एमपी ) - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/ उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण अवलोकन किया।
कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि मतदान कक्ष की समस्त व्यवस्थाएं 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कर लें। साथ ही मतदाता पर्चियों का वितरण भी 15 जनवरी तक वितरण करना सुनिश्चित करें। मतदान के दिन भी मतदाता पर्चियों के साथ मतदान केन्द्रों पर बी एल ओ उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मतदाताओं से चर्चा की तथा उन्हे निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहा।कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों कठौतहा, बरिगवां 2, बढौरा, करगिल, अमरवाह, नौगवां धीर सिंह, कुकुडीझर, उपनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हलधर मिश्रा सी ई ओ जनपद पंचायत तथा रोशन लाल रावत नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment