सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले मे धर्मातरण व आतंकवाद मुददेपर आधारित हजारो महिलाये भगवाधारण कर सडको में उतर आई है,छंत्तीसगढ राज्य के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष परमात्मानंद की अगुआई में युवाओ की बाइक रैली ने सामाजिक समरसता कायम करने पर जोर दिया है। जिले के कोने कोन से भगवा धारण कर शहर की गलियों से गुजरी करीब ढाई हजार की तादात मे महिलाओं ने सामाजिक समरसता का सकल्प लिया है। बतादे कि जिले मे पहली बार निकली भगवा यात्रा मे बच्चे,महिलाये व पुरूष सीधी को भगवामय करने आगे आये । बाइक रैली मे शमिल होने आये लोगो ने कहा कि भगवा हमारी आन,बान,शान का प्रतीक है और इसके प्रति नई पीढी मे समर्पण हो इस उद्देष्य से रैली आयोजित की जा रही है