enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला पंचायत के एम डी एम प्रभारी करते है मनमानी,लेखा अधिकारी आर एस गौतम ने की शिकायत

जिला पंचायत के एम डी एम प्रभारी करते है मनमानी,लेखा अधिकारी आर एस गौतम ने की शिकायत

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला पंचायत सीधी में पदस्थ एम डी एम प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय के ऊपर शासकीय दस्तावेजो को फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है ।
लेखाधिकारी आर एस गौतम की शिकायत के बाद अभी भी अधिकारियो के सुस्त रवैये के कारण मामला ठंडे बस्ते में बंद पड़ा है ।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के लेखाधिकारी आर एस गौतम के द्वारा एम डी एम भुगतान सम्बन्धी नस्ती मगाकर जाँच की गयी जिसमे कई विसंगतिया मिली, जिसका प्रारूप तैयार कर लेखा अधिकारी द्वारा नोटशीट बनाई गई,जिसकी जानकारी होने पर एम डी एम प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने लेखाधिकारी से अभद्रता करते हुये शासकीय दस्तावेजो को फाड़ कर अपनी करोडो़ं की करामात में पानी फेरने का प्रयास किया गया है ।
उक्त मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियो से करने के बावजूद एम डी एम प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय पर कोई कार्यवाही नही हुई, मामला अभी भी कलेक्ट्रेट के परिवाद शाखा में लंबित है,जबकी मामले में CEO जिला पंचायत से प्रतिवेदन की मांग की गई थी जो अभी तक नही दिया गया है आखिर क्यौं ....?

संविदा शिक्षक के हवाले संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजना मध्यान भोजन योजना में ग्रहण लग चुका है , पिछले दो वर्षों की अगर मन से इनके कारनामों की जांच की जाये तो अच्छे अच्छों के होश उड़ जायेगें ।

जिला पंचायत में जब से एम डी एम प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय को बनाया गया है तब से न तो फाइले व्यवस्थित रहती है न तो कोई अभिलेख संधारित रहते है,प्रभारी अपनी मनमानी दिखाते हुये भुगतान करते है |

Share:

Leave a Comment