enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रेल्वे के अधिकारी व मंत्री सीधी के लोगो को पिला रहे हैं आश्वाशन की घुटी: अभ्युदय सिंह

रेल्वे के अधिकारी व मंत्री सीधी के लोगो को पिला रहे हैं आश्वाशन की घुटी: अभ्युदय सिंह

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने आज जिले के पत्रकारों से क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे पर खास चर्चा की|
चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की -सिंगरौली से राजधानियों को जोड़ने के उद्देश्य से भोपाल व सिंगरौली एवं सिंगरौली से दिल्ली के वीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ियों की शुरुआत 12 अगस्त 2017 से हो चुकी है किन्तु सीधी जिले की सीमा के 5 रेलवे स्टेशन पर इनका स्टोपेज दुर्भाग्य से नहीं है| मेरे द्वारा दोनों ट्रेनों के सञ्चालन की घोषणा से पूर्व 6 जुलाई को DRM ऑफिस जबलपुर जाकर DRM से मुलाकात की थी जिसपर उचित आश्वाशन दिया गया था किन्तु ट्रेन के सञ्चालन में विल्कुल सीधी जिले वासियों को नकारते हुये वारिगवा के बाद व्योहरी ही स्टोपेज यथावत ही बना रहा| मेरे द्वारा जिला कलेक्टर सीधी से मुलाकात कर जिला वासियों की जायज मांगो पर उनसे चर्चा की गयी जिसपर उनके कार्यालय से पत्र DRM कार्यालय जबलपुर को लिखा गया, किन्तु पत्रावली से बात नहीं तो हमने अपने सहयोगी सुभचिन्तको व अपने क्षेत्र के लोगों से इस पर चर्चा की तो उनका निर्णय एक मत में महा पंचायत को लेकर आया|

जिसपर माड्वास क्षेत्र के साथ सीधी जिले की जनता ने 18 अक्टूबर को रेल महापंचायत बुलाई जिसमें 10 से 15 हजार की तादात में लोगों ने पहुच कर अपना समर्थन दिया जिससे जिले के शासन प्रशासन के कान खड़े हो गए महापंचायत में उपस्थित लोगों के सुझाव व एक मत निर्णय पर रेल प्रशासन को दो माह में गाडी स्टॉपेज का समय दिया गया था| किन्तु रेल प्रशासन अल्टीमेटम के बाद भी नहीं जागा जिसपर पुनः रेल पंचायत के सहयोगियों की सहमती से मैंने 20 दिसंबर को मंडल प्रवन्धक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से मिलकर 21 जनवरी 2018 दिन रविवार को माड्वास स्टेशन पर लाल जाम,बउटा लगाकर अनिश्चित कालीन रेल रोकने का आन्दोलन किया जायेगा|

अब मेरे व रेल महापंचायत के सथियो द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया है की सत्ता व सरकार में बैठे जिम्मेदार प्रतिनिधियों को गांधीगिरी के माध्यम से जिले के विकास हेतु उन्हें फूल भेंट किया जायेगा|

Share:

Leave a Comment