सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- महिलाओं को सुरक्षित वाहन चालन के महत्व को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से पिंग ड्रायविंग लाईसेस ड्राईव चलायेेगे। इसी के परिप्रेक्ष्य में ड्राइ्र्रविंग लाईसेंस ड्राईव शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इन शिविरों में शिविर स्थल पर ही महिलाओं का पंजीयन कर आफ लाइन फार्म भरवाया जायेगा और आवश्यक दस्तावेज जैसे दो पासपोड साइज की फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति, मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति और जन्म का विधि मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र (कक्षा 10वी की अंकसूची) आदि महिलाओं से प्राप्त कर परिवहन विभाग की बेवसाइट पर आॅनलाइन किया जायेगा। आॅनलाइन उपरांत एक प्रपत्र प्राप्त होगा जिससे महिला का उसकों लाईसेस के लिए किस दिन आर टी. ओ. आफिस में उपस्थित होना है। की तिथि दी जायेगी। सम्बन्धित महिला को दूरभाष के द्वारा सूचना दी जाकर महिला को नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए उनका लर्निंग पिंक ड्राईविंग लाईसेंस दिया जायेगा।