enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: जिले में 7 दिसम्बर से विशाल नसबंदी शिविरों का होगा आयोजन...

सीधी: जिले में 7 दिसम्बर से विशाल नसबंदी शिविरों का होगा आयोजन...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही. बी सिंह बघेल ने बताया कि दिसम्बर में 7 दिसम्बर से विशाला नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने नसबंदी शिविरों की तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल में 7 दिसम्बर को सेमरिया को 8 दिसम्बर को जिला, आयुर्वेद चिकित्सा सीधी में होगा।

डाॅ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में 9 दिसम्बर को तथा चुरहट में 9 दिसम्बर को शिविर आयोजित होगा। मझौली एवं कुसमी के पोडी में 11 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय एवं करवाही में 12 दिसम्बर को रामपुर नैकिन के हनुमानगढ एवं सेमरिया में 13 दिसम्बर को सिहावल के नकझर में 14 दिसम्बर को सेमरिया जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में 15 दिसम्बर को रामुपर नैकिन एवं चुरहट में 16 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 18 दिसम्बर कों मझौली के मडवास और कुसमी के टंसार में जिला चिकित्सालय और अमिलिया में 19 दिसम्बर को खड्डी में 20 दिसम्बर को बिठौली और वरिगवां में 21 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा।

डाॅ सिंह ने बताया कि 22 दिसम्बर को सेमरिया का शिविर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयोजित किया जायेगा। 23 दिसम्बर को रामपुर नैकिन के रामपुर और चुरहट में, 25 दिसम्बर मझौली और पोडी में 26 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय और भुइमाड में 27 दिसम्बर को हनुमानगढ और सेमरिया में 28 दिसम्बर को अमरपुर और वरिगवां में शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 29 दिसम्बर को जिला आयुर्वेद परिसर में तथा 30 दिसम्बर को रामपुर और चुरहट में शिविर आयोजित किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment