भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)- इस समय प्रदेश के सचिवों को अपने ही विभाग के मंत्री की बातें समझ नहीं आ रही हैं, आयें भी कैसे मंत्री जी उनके सामने तो प्रिय बने रहते हैं लेकिन विधानसभा प्रश्न के दौरान वो सचिवों के विपक्ष में बोल जाते है| इस बात से प्रदेशभर के 23 हजार सचिव .....? नजर आ रहे हैं| मंत्री के गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले रवैये से सचिव हैरान हैं, इतनी मेहनत के बाद मंत्री सचिवों को छटवांवेतन का लाभ देने की बात कहते नजर आ रहे है| फ़िलहाल इस मसले पर सीएम शिवराज सचिवों के साथ नजर आ रहे हैं उनके प्रति प्रदेश के सचिवों का अटूट विश्वास रहा है लेकिन पंचायत मंत्री की गिरगिट रंग की वजह से कहीं ना कहीं सीएम की छवि भी धूमिल होती है। है| अब देखना होगा शिवराज सरकार के मंत्री सचिवों के हित में भी कुछ सोचते हैं या केवल उनको लालच देकर गिरगिट की तरह रंग बदल लेंगे|....? हलाकि सीएम शिवराज पंचायत सचिवों को जरूर छठा वेतन देर सबेर देंगें ।