सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी दी है कि स्वरोजगार योजना अन्तर्गत लक्ष्य अनुरूप सम्बन्धित बैंकों से स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही सम्पादित कराने का प्रगति प्रतिवेदन विगत दिवस चाहा गया था। समीक्षा बैठक आयोजन में सम्बन्धितों द्वारा निदृष्ट कार्य में रूचि न लेने प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने के साथ बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा दिये गये आदेशों का पालन न करने के कारण 27 नवम्बर को प्रमोद सिंह सामान्य बालक छात्रावास सीधी, टी.एन दिपांकर अधीक्षक आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास नौढिया, गणेश वर्मा अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम चन्दरेह, मोतीलाल नापित आदिवासी बालक छात्रावास बघवार, मोतीलाल यादव, हनुमानगढ, बाबूलाल द्विवेदी पोस्ता, रंगदेव सिंह छात्रावास खडौरा और गंगा सिंह अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास खडडी को कार्य नही वेतन नही सिद्धात के अनुसरण करते हुए 27 नवम्बर 2017 का एक दिवस का अवैतनिक किया गया है।