enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक संघ ने निकाली तिरंगा रैली

आजाद अध्यापक संघ ने निकाली तिरंगा रैली

सीधी: आजाद अध्यापक संघ अध्यापकों की दो सू़त्रीय मागें षिक्षा विभाग में संविलियन, छठवाॅं वेतनमान 31 दिसंबर 2015 के पूर्व के लिये अपने आंदोलन को नए-नए तरीके देकर सरकार का विरोध जमीनी स्तर से गांव-गांव तक पहुंचाने की ठान ली है। वहीं सत्तामद में चूर सरकार अपनी हठधर्मिता और जिद्दीपन का परिचय लगातार दे रही है। जिस तरह विधायक, सांसद किसी भी दल के हों अपने वेतन भत्ते, सुख-सुविधाओं में बृद्वि हेतु दलगत राजनीति से बाहर होकर एक ध्वनि से अपने हित के प्रस्ताव पारित कर अतिषीघ्र लागू कर लेते है, उसी तरह प्रदेष के अध्यापक, संविदा षिक्षक अपने सभी संगठनों के साथ एक मंच से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत एवं संकल्पित हैं, उक्त बातें आजाद अध्यापक संघ के संभागीय सचिव विजय तिवारी ने रामपुर नैकिन में आयोजित तिरंगा रैली में अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहीं। विजय तिवारी ने आगे कहा कि अवकाष के दिनों में हमसब विकासखण्डवार, संकुलवार, ग्रामवार कार्यक्रम आयोजित कर आंदोलन को जमीनी स्तर पर मजबूत किये जाने की हम सबकी योजना है जिसमें संगठन द्वारा छपे हुए पर्चे, बुलेटिनों के माध्यम से सरकार की हठधर्मिता, अध्यापकों पर हो रहे अन्याय एवं षोशण की बात को जन-जन तक पहुंचाना मुख्य लक्ष्य होगा। तिरंगा रैली के दौरान अध्यापकों संविदा षिक्षकों द्वारा आमजनों को बुलेटिन की प्रतियां बांटी गई जिसकी प्रति मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दी गई। कार्यक्रम का संचालन योगेष पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में बाला तिवारी ब्लाक अध्यक्ष षास0अध्यापक संघ, वरिश्ट षिक्षक आषीश पाण्डेय, राकेष मिश्र, संजीव पाण्डेय, सूर्यनारायण सिंह, गिरधारी लाल साकेत, वीरेन्द्र अग्निहोत्री, त्रिवेणी मिश्र, प्रेमलाल मिश्र, गुलाब साकेत, रमेषचंद्र प्रजापति, वीरेंद्र अग्निहोत्री, अष्वनी पाण्डेय, पुश्पेंद्र सिंह, अमृतलाल वर्मा, राजकरण द्विवेदी, बाबूलाल साकेत, कुंवर सिंह, रामानुज वर्मा, राम सिंह, दानबहादुर सिंह, रामबदन सिंह, आनंद षुक्ला, अखिलेष सिंह, प्रवीण पटेल, ष्यामलाल प्रजापति, दिनेष सिंह सहित भारी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment