सीधी ( ईन्यूज एमपी ) मझौली थाने की पुलिस शनिवार को रात्रि गस्त के दौरान मुखविर के सूचना पर ताला मे स्टेशनरी दुकान पर छापामार की गई कार्यवाही के दौरान रामभजन तिवारी पिता सोमदत्त तिवारी उम्र 40 सा़ ताला को अबैध शराब बेंचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अपनी स्टेशनरी की दुकान पर अवैध शराब विक्री करता था जहॉ शनिवार की रात्रि शराब लेकर विक्री हेतु निकला हुआ था वही प्रभारी उपनिरीक्षक आर ,आर , मिश्रा ने पुलिस दल के साथ रेड कायंवाही की तो उसके पास 50 पाव देशी शराब मिली जिसकी कीमत 2500 रूप़ये जप्त कर मझौली पुलिस ने धारा 34 ए आब , एक्ट का अपराध का़यम कर विवेचना मे लिया गया है ।