सीधी ( ईन्यूज एमपी ) शहरी मार्ग सीधी के निर्माण में बीएसएनएल आये दिन बाधक बन रहा है , गैर अनुमति के भारी भरकम गड्ढे खोद कर सड़क निर्माण में निर्माण एजेंसी को बाधक बन रहे हैं । हांसिल जानकरी के मुताबिक बीएसएनएल के टीडी संजय मिश्र के मार्फत कंक्रीट की गेज से सटकर अधिकांश स्थानों में गड्ढों की खुदाई का कार्य किया गया है जो न्याय संगत नही है । निर्माण एजेंसी और बीएसएनएल के सामंजस्य नही होने से सीएम आनलाइन सहित सरकारी सेवाऐं बाधित हैं । जोगीपुर के नौवें किलोमीटर जंहा वाईपास समाप्त होता है वंहा दो दो मीटर गड्ढे खोदे गये हैं जिससे आमजनों को भी यातायाता में समस्या बनी हुई है । उधर बीएसएनएल अपनी नाकमियों को छुपाने या प्रशासनिक अमले के समक्ष गोल मटोल जानकारी पेश की जाती है । सच्चाई से परे होने के नाते प्रशासनिक अधिकारी उल्टा बीएसएनएल के आला अधिकारियों के समक्ष नतमस्तक देखे जाते हैं आखिर क्यौं ....?