सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में आगामी 1 दिसम्बर से व्यापक रूप से राजस्व शिविरों का आयोजन कर राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया जाय। राजस्व शिविरों में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, पटवारी की रिपोर्ट के लिए लम्बित प्रकरणों का निराकरण के साथ ही आवासहीनों का सर्वे एवं दखल रहित भूमि का पटटा के प्रकरण निपटाए जायेगे। इसके साथ ही इन शिविरों में ऋण पुस्तिका एवं खसरे की नकल वितरित की जायेगी।