सीधी(ई न्यूज़ एमपी)कलेक्टर दिलीप कुमार ने विगत माह जनपद पंचायत मुख्यालय में समस्त ग्राम पंचायतों की पंचायतवार समीक्षा बैठकें ें ली गई जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा अपने अपने लक्ष्य दिनांक 25.10.2017 तक के लिए निर्धारित किये गये लेकिन निर्धारित तिथि तक प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण एवं पुरानी आवास योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नही लाये जाने या लापरवाही बरतने के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.पी. वर्मन ने संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका जबाब 04.11.2017 तक चाहा गया । जबाब प्रस्तुत नहीं करने या संतोषजनक नही होने की स्थिति में उनके विरूध्द दण्डादे दिनांक 14.11.2017 को पारित किया गया जिसमें 38 रोजगार सहायकों को नबम्बर 2017 में लक्ष्यपूर्ति नहीं करने पर सेवा समाप्ति हेतु अंतिम चेतावनी तथा ऐसे सचिव जिन्होने लक्ष्य का 5प्रतित या इससे कम लक्ष्य हासिल किया है उनकी दो दो वेतन वृद्धियां तथा जिन्होने 5 प्रतित से ज्यादा लेकिन 10 प्रतित से कम का लक्ष्य हासिल किया है उनकी एक एक वेतन बृद्धिं असंचयी प्रभाव से कुल 44 सचिवों की रोकी गई है। जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री वर्मन ने बताया कि इनमें से जनपद पंचायत रामपुरनैकिन के 19 रोजगार सहायक तथा 22 सचिव, जनपद पंचायत सीधी के 9 रोजगार सहायक तथा 13 सचिव, जनपद पंचायत सिहावल के 9 रोजगार सहायक तथा 8 सचिव एवं मझौली जनपद पंचायत के 1 रोजगार सहायक एवं एक सचिव के विरूध्द दण्डादे पारित किया गया है। इसमें जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत गिजवार के सचिव श्री प्रमोद तिवारी एवं रोजगार सहायक बीरभद्र पाण्डेय। जनपद पंचायत रामपुरनैकिन की ग्राम पंचाचयत इटहा के रोजगार सहायक संजय कुमार पाण्डेय, जमुनिहा नं.2 के सचिव रामदुलारे रावत एवं रमे ाक्ला, झारा के रघुराथ सतनामी एवं श्र ी लवके सिंह परिहार, पडख्ुरी 587 के िवार्चन तिवारी एवं रमाकान्त मिश्रा, पैपखरा के जयकान्त पाण्डेय एवं श्री संजीत कुमार सिंह, सतोहरी के राजे सिंह एवं मनी त्रिपाठी, बघवार के रोजगार सहायक विजय सिंह, धनहा के दयांकर मिश्रा एवं विनोद सिंह, बडखरा 740 के रोजगार सहायक अरूण कुमार सिंह, डढिया के रामनारायण पटेल एवं दुगैन्द्र सिंह, झगरी के शेषमणि गुप्ता एवं श्रीमती पूजा द्विवेदी , कपुरीवेदैलियान के श्री अंजनी कुमार पटेल मौरा के श्री संन्तोष मिश्रा मयंक कुमार मिश्रा पचोखर के अनिल सिंह रोजगार सहायता राजे कुमार गौतम कुमहर के वसंत मिश्रा रघुनाथपुर के रोजगार सहायक रवि कुमार पाण्डेय पडखुरी 586 के गुरूप्रसाद शाहू रोजगार सहायक नीले पटेल , सचिव डिठौरा श्री महे पांउे, बूसी - मनोज तिवारी, पटेहरा राजे, उमरिहा अरविन्द गुप्ता, तथा इनके ग्राम रोजगार सहायक क्रमाः श्री अतुल तिवारी, सत्यप्रका पाण्डेय, अजय चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत बेलदह- कु. िखा तिवारी, अतुले कुमार मिश्रा, कोटाकोठार की श्रीमती रीताुक्ला, जनपद पंचायत सीधी मवई के अजय सिंह रोजगार सहायक मनोज शाहू विुनीटोला के देवीप्रसाद उपाध्याय सतनरापवाई के रोजगार सहायक शुभलायक कोल कमर्जी के संजीव चर्तुवेदी रोजगार सहायक अजीत कुमार द्विवेदी पडरी के सुरे साकेत रोजगार सहायक राके सिंह पटेहराखुर्द के भूपेन्द्र साकेत रोजगार सहायक अनुसुइया तिवारी पडरियाकला के श्यामसरोज रोजगार सहायक विनोद कुमार चतुर्वेदी रामगढ-1 के रोजगार सहायक रामासील प्रजापति , ग्राम पंचायत धुम्मा भरत प्रसाद मिश्रा एवं सुश्री शिकला पटेल, टीकटकला के सचिव बालकदास साकेत, माटा के ओमप्रका मिश्राएवं प्रका गुप्ता, बम्हनी के रोजगार सहायक श्री संदीप ार्मा, गांधीग्राम के राजे सिंह एवं पवन कुमार बैगा, कठौली के रोजगार सहायक विनोद प्रजापति जनपद पंचायत सिहावल देवगमा मे देवेन्द्र सिंह रोजगार सहायक करूना तिवारी देउरी के संजय द्विवेदी रोजगार सहायक शसिकला दुवे मझरेटीकोठार के चिन्तामणि सिंह पटेहराकोठार के वांराज सिंह रोजगार सहायक अम्विके शुक्ला सोनवर्षा के राजकुमार द्विवेदी रोजगार सहायक राजे कुमार मिश्रा दुअरा के राजेन्द्र शाहू रोजगार सहायक भोला कुवाहा वघौडी के सुदामा केवट रोजगार सहायक देवेन्द्र पाण्डेय मउहरिया के आोक मिश्रा रोजगार सहायक पवन त्रिपाठी , ग्राम पंचायत लौआर के सचिव श्री ललन सिंह एवं जीआरएस श्री रवीन्द्र कुमार ाुक्ला ।