enewsmp.com
Home सीधी दर्पण DEO ने किया जनशिक्षक और सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी

DEO ने किया जनशिक्षक और सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) । शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने सिहावल के जन शिक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय, अमझर के सहायक अध्यापक राजेन्द्र बहादुर सिंह, और सूरजन सिंह, तथा अमरवाह के सहायक शिक्षक अजय कुमार शुक्ल के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सिहावल के विकास खण्ड समन्वयक कार्यालय के जन शिक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने पडरिया नं.2 के सहायक अध्यापक बिहारीलाल साकेत को दिनांक 4 सितम्बर को संकुल केन्द्र बहरी में अभद्र व्यवहार करते हुए जातीय गालियां दी गई तथा संविधान निर्माता डॉ भीवराव अम्बेडकर की मृत आत्मा को ठेस पहुचाई गई। अतः कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उन्होने बताया कि अमझर के माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेन्द्र बहादुर सिंह 15 जुलाई से 16 सितम्बर 2017 तक लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहे इतना ही नही गणवेश एवं रसोईयें की मानदेय की राशि 45 हजार रूपये जिनी उपयोग में ली गई जो गम्भीर अनियमित्ता का द्योतक है। विद्यालय में बच्चों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत दयनीय है अतः राजेन्द्र बहादुर सिंह की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अमझर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक सूरजन सिंह विद्यालय से 15 जुलाई से 16 सितम्बर तक लगातार अनुपस्थित रहे इतना ही नही शाला को प्राप्त गणवेश एवं रसोईयें की मानदेय भुगतान की राशि 15 हजार रूपये निजी उपयोग में व्यय की गई। विद्यालय में छात्रों को अध्ययन कराने में कोई रूचि नही है। अतः सहायक अध्यापक सूरजन सिंह की सेवा समाप्ति करने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अमरवाह शा.उ.मा.वि. अमरवाह में पदस्थ सहायक शिक्षक अजय कुमार शुक्ल 15 जून से 28 जून तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे इसके पश्चात 8 जुलाई से लगातार अनुपस्थित हैं। इस सम्बन्ध में प्राचार्य द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया किन्तु आप द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया इससे स्पष्ट है कि आप निष्ठावान कर्मचारी नही है। अतः सहायक शिक्षक अजय कुमार शुक्ल के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Share:

Leave a Comment