सीधी (ईन्यूज़ एमपी): कमर्जी थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को रेत सहित जब्त किया है और अज्ञात चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ दर्जन भर से अधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के निर्देशन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी पवन सिंह ने किया। कैसे पकड़ा गया मामला? थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि सोननदी भितरी घाट क्षेत्र में सोनालिका ट्रैक्टर से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर भाग निकला और ट्रैक्टर को खेत की ओर घुसा कर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा किया। कानूनी शिकंजा – एक साथ कई धाराओं में मामला दर्ज अज्ञात चालक और वाहन मालिक के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ, उनमें शामिल हैं: 303(2), 317(5) BNS 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 27, 29, 39, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 2, 4, 21 भारतीय वन अधिनियम 1927 धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 धारा 53(1) म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 इन सभी धाराओं के अंतर्गत यह कृत्य दंडनीय अपराध पाया गया है और प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पवन सिंह के साथ सउनि केशरी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अभय वर्मा, आरक्षक शुभम सिंह, मुकेश रावत, राजकुमार एवं अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।